नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर और शादी का झांसा देकर किया दुष्‍कर्म, मिली ये सजा


       माननीय विशेष न्‍यायालय (पाक्‍सो एक्‍ट) जिला देवास द्वारा दिनांक 09.10.2020 को निर्णय पारित कर आरोपी मुकेश शर्मा, उम्र 23 साल, निवासी ग्राम सियाना थाना क्षिप्रा, जिला इन्‍दौर को दोषसिद्ध पाते हुये भारतीय दण्‍ड संहिता की धारा 366, 343, एवं 5(एल)/6, 5(एन)/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 में 20 वर्ष की सजा व कुल 24000/- के जुर्माने से दंडित किया गया। 


कलेक्टर शुक्ला ने सेल्फी पाइंट पर ली फोटो, मतदाताओं से मतदान करने की अपील


👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻


https://bharatsagar.in/?p=2633



यह थी पूरी घटना :- ( जिला अभियोजन अधिकारी के अनुसार )


नवम्बर  2018 में उत्‍तरजीवी, उसकी मामी, मामी के पापा, उत्‍तरजीवी की बड़ी बहन एवं उत्‍तरजीवी की मौसी, बड़नगर उज्‍जैन से उत्‍तरजीवी की मामी के बड़े ससुर का कार्यक्रम होने से उनके ससुराल हाटपिपल्‍या जा रहे थे। बस स्‍टेण्‍ड देवास पर शाम करीब 4.30 बजे पहुंचे तो उत्‍तरजीवी की मामी ने बोला कि उसे बाथरूम जाना है तथा यह कहकर उत्‍तरजीवी के साथ बाथरूम हेतु सुलभ कॉम्‍पलेक्‍स चली गई। करीब 15 से 20 मिनट बाद तक उत्‍तरजीवी की मामी व उत्‍तरजीवी वापस नही आये तो उत्‍तरजीवी की मामी के पिता ने उत्‍तरजीवी की बहन को देखने के लिये बोला किन्‍तु उत्‍तरजीवी व उसकी मामी नही मिली, फिर उत्‍तरजीवी की मामी का फोन लगाने पर बन्‍द आया उसके बाद आसपास तलाश करने पर भी उत्‍तरजीवी व उसकी मामी का कोई पता नही चला जिसके पश्‍चात़ उत्‍तरजीवी की मामी के पिता की सूचना पर थाना कोतवाली पर दिनांक 29.11.2018 को गुमइंशान की सूचना दर्ज करायी गई। उक्‍त गुमइंशान की जांच के दौरान उत्‍तरजीवी की मामी को दस्‍तयाब किया गया जिससे पूछताछ किये जाने पर उसने आरोपी मुकेश द्वारा उसे व उत्‍तरजीवी को घूमाने का बोलकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाना, इटारसी बस स्‍टेण्‍ड पर उसे छोड़कर उत्‍तरजीवी को शादी करने के उददेश्‍य से बहला फुसलाकर साथ लेकर जाना बताया जिसके पश्‍चात आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई।



 


       विवेचना के दौरान थाना कोतवाली देवास में उत्‍तरजीवी को आरोपी मुकेश के कब्‍जे से दस्‍तयाब कर दस्‍तयाबी पंचनामा बनाया गया तथा उत्‍तरजीवी से पूछताछ किये जाने पर उत्‍तरजीवी ने आरोपी मुकेश के साथ बस स्‍टेण्‍ड देवास से ग्राम सिहाना, मांगलिया, इन्‍दौर, इटारसी, हरदा तथा वहां से कटक उड़ीसा अपनी बहन के घर ले जाना, जहां शादी का कहकर उसके साथ जबरजस्‍ती गलत काम किया जाना बताया। उत्‍तरजीवी का मेडीकल परीक्षण कराया गया। उत्‍तरजीवी व उसकी मामी के धारा 164 द.प्र.सं. के अंतर्गत न्‍यायालय में कथन कराये गए। आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तार पत्रक बनाया गया। आरोपी का मेडीकल परीक्षण कराया गया। अन्‍य आवश्‍यक अनुसंधान पश्‍चात आरोपी के विरूद्ध अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय में पेश किया गया।  



       उक्‍त प्रकरण में अजय सिंह भंवर, उप संचालक (अभियोजन) जिला देवास द्वारा सतत् मॉनिटरिंग की गई जिनके मार्गदर्शन में विशेक लोक अभियोजक  राजेन्‍द्र खाण्‍डेगर जिला लोक अभियोजन अधिकारी, जिला देवास द्वारा कुशल पैरवी संपादित की गई एवं कोर्ट मोहर्रिर रमेश बर्डे का विशेष सहयोग रहा। 


 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में