कोरोना के चलते नहीं निकला जुलूस तालाब पर  सीधे  किया विसर्जन


साजिद पठान की रिपोर्ट


पीपलरावाँ
नगर पीपलरावा में नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व का रविवार को समापन हो गया इस अवसर पर मालीपुरा अंबेडकर मोहल्ला मीठी कुंडी कंजरडेरा मैं स्थापित मां दुर्गा प्रतिमाओं का नर्मदीय तालाब मैं विसर्जन किया वही नगर के कुछ मंदिरों में से जुलूस निकालने की कोशिश की गई तो पुलिस प्रशासन ने सभी मंदिरों के समिति सदस्य के हाथ जोड़कर विनती की अभी इस साल कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा क्योंकि कोरोना कॉल चल रहा है फिर सभी मंदिरों के सदस्यों समझ गए और जुलूस बिना निकाले सीधे ही ट्रैक्टर में बिठाकर प्रतिमाओं को नर्मदिय तालाब तक ले जाया गया वहां पर मां दुर्गा की महा आरती करने के बाद महा प्रसादी बाटी गई उसके बाद मां दुर्गा का विसर्जन किया गया पुलिस जवान तथा पटवारी वीरेंद्र सिंह ठाकुर मौके पर उपस्थित थे .


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में