कंटेंटमेंट जोन में सभा ? कोरोना को मुंह चिढ़ाती राजनीति, आखिर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ क्यों ?
जहां आया आज कोरोना पाॅजिटीव, वही होगी सभा ?
राहुल परमार , देवास। आज सुबह की हेल्थ विभाग की कोरोना बुलेटिन में कुल 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटीव आई है। जिसमें से एक 32 वर्षीय व्यक्ति ग्राम सिंगावदा में भी कोरोना से संक्रमित मरीज पाया गया है। कोरोना काल में जहां कोई मरीज संक्रमित पाया जाता था उसके आसपास के क्षेत्र को कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया जाता था। लेकिन बाद में यह व्यवस्था बदलकर गली और घर तक कर दी गई। प्रशासन ने कोरोना के नियमों का हवाला लगभग हर क्षेत्र में दिया लेकिन राजनीति पर यह अनुशासन लागू करवाने में असफल रहा।
सिंधिया के दौरों से पहले सभाओं पर कुछ न कुछ होते ही रहता है। पिछले दिनों सिंधिया के रोड शो के पहले गद्दारों का आना मना है जैसे पोस्टर एक गांव के बाहर लगाये गये थे लेकिन इस बार उनकी सभा जहां होना है उसके नजदीक ही कोरोना संक्रमित मरीज का घर भी है तथा घर के बिल्कुल पास ही सभा आयोजित की जा रही है। हालांकि यह सभा पहले ही निश्चित की गई होगी। गौरतलब है कि सिंगावदा में आज दोपहर में ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा होना है। लेकिन सवाल यह है कि जब शासकीय गाइडलाइन में कोविड नियमों का पालन धार्मिक त्यौहारों, आयोजनों आदि के लिए सख्त है तो राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए क्यों नही ? जबकि उक्त सभा के समीप ही कोरोना संक्रमित मरीज होने से उनके ही नेताओं सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों के प्रभावित होने के आसार अत्यधिक हो सकते हैं।
ऐसे में क्या भाजपा जनता की सुरक्षा हेतु कोई निर्णय लेती है या फिर चुनावी रंग में जनता के स्वास्थ्य को खतरे में डालती है, यह बड़ा प्रश्न होगा !
Comments
Post a Comment