जु-जित्सु मार्शल आर्ट वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2021 में शामिल
देवास। जु-जित्सु मार्शल आर्ट खेल को वल्र्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2021 में शामिल किए जाने पर जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों में खुशी का माहौल छा गया । स्थानीय यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी में जु-जुत्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश एवं देवास जिला जु-जित्सु एसोसिएशन के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस अवसर पर जु-जित्सु एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सेंसाई विजेंद्र खरसोदिया ने कहा कि जु-जित्सु एक पारंपरिक जापानी मार्शल आर्ट खेल है जो कि जूडो व कराटे जैसे प्रचलित खेल विधाओं की जननी है इस प्रकार की यह खेल जुडो कराटे के मिश्रित तकनीकों से खेला जाता है जिससे खिलाडिय़ों द्वारा बड़ी ही कुशलता से सीखा जा रहा है देवास एवं मध्य प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। मध्य प्रदेश के खिलाड़ी वर्ष 2016 में एशियन बीच गेम्स वियतनाम व वर्ष 2017 में पांचवें एशियन मार्शल आर्ट एंड इंडोर गेम्स तुर्कमेनिस्तान में भारतीय ओलंपिक संघ के नेतृत्व में भारत देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और साथ ही मध्य प्रदेश की महासचिव सेंसाई रोहिणी कलम ने बताया कि 2021 में नीदरलैंड्स में आयोजित होने वाले वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में जुजित्सु खेल को शामिल किया जाना एक स्वर्णिम उपलब्धि हैं और आगे कहा कि जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सेंसाई विजेंद्र खरसोदिया एवं संघ के सभी प्रशिक्षकों के अथक प्रयासों से जुजित्सु खेल दिन प्रतिदिन स्वर्णिम ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है जल्द ही भारतीय पुलिस सर्विसेस की टीम में जुजित्सु खेल को शामिल किया जाएगा जिससे इस खेल के प्रति खिलाडिय़ों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है और खिलाड़ी अपने कैरियर के तौर पर इस खेल को भी चुन रहे हैं कहा कि जुजुत्सु खेल वर्ष 2006 से भारत देश में खेला जा रहा है वह बहुत तेजी के साथ ओलंपिक खेलों के बीच अपनी मजबूत जगह बना रहा है
यह खेल ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया से पूर्णता मान्यता प्राप्त हैं तथा तीनों एशियाई खेल प्रारूप क्रमश: एशियन गेम्स ,एशियन इंडोर मार्शल आर्ट गेम्स ,एशियन गेम्स का महत्वपूर्ण हिस्सा है खेलों की विश्व संस्था अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से मान्यता प्राप्त संगठनों आदि से संबंध यह खेल वर्ष 1996 से वर्ल्ड गेम्स व 2010 से अब तक विश्व कॉम्बैट गेम वर्ल्ड पुलिस गेम्स ,वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम मैं अपनी जगह बना चुका है वर्ष 2022 के एशियन गेम्स वर्ष 2021 के एशियन इंडोर एंड मार्शल आर्ट गेम्स एवं वर्ष 2021 के एशियन गेम्स में भी सम्मिलित है इस उपलब्धि पर जुजित्सु एसोसिएशन मध्य प्रदेश के तकनीकी चेयरमैन सेंसाई अशोक सेन ,कोषाध्यक्ष प्रेम परमार ,ससचिव रजनीश साहू ,मीडिया चेयरमैन इरफान खान ,राहुल तोमर ,विनोद सोलंकी , कपिल खरे, शरद मंडलोई ,रश्मि कलम ,अनिकेत चौधरी, ऋषभ त्रिवेदी ,सुयश खरे ,रेणुका कलम ,पूर्णिमा पवार ,वैदेही शर्मा ,पंकज पाराशर, राज सिंह ,धर्मेंद्र नागर आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी युवा हर्ष व्यक्त की।
Comments
Post a Comment