जल जीवन मिशन के अंतर्गत कटपुतली मंचन द्वारा लोगो को किया गया जागरूक
विजेंद्र नागर 9111148214
सोनकच्छ : जल जीवन मिशन के अंतर्गत वाटर एंड कार्ड संस्था द्वारा चलाई जा रही महत्वपुर्ण परियोजना महिला व जल के अंतर्गत सोनकच्छ विकासखण्ड में गुरुवार को ग्राम खजुरियाकन्का, छायनमेना, ओढ़नी मे सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने हेतु गावों मे कटपुतली मंचन द्वारा ग्रामीणजनो को जल जीवन मिशन के बारे में व इसमे सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जानकारी दी गई। कार्ड संस्था के ब्लाक समन्वयक राहुल सुमन द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों मे इसी प्रकार लोगो को जागरूक किया जा रहा है, नाटक के दौरान साफ़ जल व जल कि गुणवत्ता महत्व रखरखाव स्वच्छता जल संरक्षण के विभिन्न उपाय घरेलु व्यर्थ जल के पुन: उपयोग दूषित जल से होने वाली हानियों के बारे मे भी बताया गया, इस दौरान ग्राम खजुरियाकन्का सरपंच जगदीश, सुरेन्द्र सायल, विजेन्द्रसिंह व कार्ड संस्था से कम्युनिटी मोबलाइज़र पप्पूसिंह परमार, धर्मेन्द्र गुनाया व हर्षिता रेनीवाल, वालिन्टियर किरन मालवीय उपस्थिति थे।
Comments
Post a Comment