इंदौर इच्छापुर किलर हाइवे ने छीनी फिर एक गर्भवती महिला की जान महिला सहित गर्भ में पल रही 9 माह की बच्ची की हुई मौत ।
रितिश शर्मा बड़वाह से
बड़वाह - वाहन दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात हो चुके इंदौर इच्छापुर हाइवे पर यू तो आये दिन लोग मोत के आगोश में जा रहे है। परन्तु शनिवार को काटकूट फाटे पर एक बार फिर हुई दुर्घटना में एक महिला और उसके पेट मे पल रही 9 माह की बच्ची की मौत का दृश्य जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई। हालांकि इस दुर्घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने नपा के उस अमले को भी जिम्मेदार ठहराया है जो बीते अनेक माह से काटकूट फाटे पर बिना मास्क लगाए बाइक सवारों से चालानी कार्यवाही कर वसूली कर रहे है। शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे समीपस्थ ग्राम खोडी निवासी महिला सुलोचना बाई पति कमलेश 27 वर्ष अपने देवर जितेंद पिता देवराम 20 वर्ष के साथ बाइक पर बड़वाह की और आ रही थी। इस दौरान बड़वाह की तरफ ही आ रहे एक कन्टेनर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक चालक का संतुलन बिगड़ा और बाइक चालक सड़क के किनारे गिरकर मामूली रूप से घायल हो गया वही बाइक पर पीछे बैठी गर्भवती महिला तेज रफ्तार कन्टेनर के पहिये की चपेट में आ गई। जिससे उसके शरीर के परखच्चे उड़ गए और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही महिला के पेट मे पल रही 9 माह की बच्ची भी दुर्घटना में महिला के पेट से बाहर आ गई। जिसे लेकर दुर्घटना में घायल बाइक चालक जितेंद्र तुरन्त अस्पताल भी पंहुच गया। परन्तु अस्पताल पहुचते पहुचते इस नवजात बच्ची की भी मौत हो गई। घटना के बाद हाइवे पर लम्बा जाम भी लग गया। थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने अपने अमले के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर यातायात को संभाला एंव कन्टेनर व चालक को पकड़ कर थाने भिजवा दिया। इधर घटना के बाद मौजूद लोगो ने आक्रोशित होकर मास्क की चालानी कार्यवाही कर रहे नपा के अमले पर आरोप लगाते हुए कहा कि नपा के कर्मचारी बिना मास्क लगाए लोगो को चालानी कार्यवाही के लिए हाथ मे डंडा लेकर रोकते है जिसके कारण लोग इनसे बचने के लिए वाहन को तेज रफ्तार कर निकलते है और इसी जल्दबाजी में बाइक चालक बड़े वाहनो की चपेट में आ जाते है। इस घटना के लिए भी लोग नपा कर्मियों को ही जिम्मेदार ठहरा रहे थे। लोगो के इस आरोप पर जब एसडीएम प्रवीण फूल पगारे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि काटकूट फाटे पर चलानी कार्यवाही कर रहे नगर पालिका के अमले को 10-15 दिन पहले ही ग्रामीण क्षेत्र में चालानी कार्यवाही करने से मना कर चुके थे। किंतु अब इसकी जांच कर देखेंगे कि कोन जिम्मेदार है।
Comments
Post a Comment