इंदौर भोपाल हाईवे पर पार्वती थाना अंतर्गत चाचरसी जोड़ पर भीषण सड़क हादसा हुआ सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई लगभग 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।


रायसिंह मालवीय 7828750941


आष्टा


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग 2:00 से 2:30 के बीच एक तूफान वाहन क्रमांक MP 13 BA 1203 अनियंत्रित होकर पलट गया वाहन के पलटने से लगभग 17 लोग घायल हो गए और एक महिला की मृत्यु हो गई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग रतलाम से रायसेन की ओर जा रहे थे। घायलों के नाम  पुंजलाल थावर,पुनि बाई थावर, मोहन भेरू ,ग्यारस बाई, कालू , जगदीश ,सुनील ,अंगूरी बाई, रूगनाथ,शारदा, कालूराम ,शिवा बताया जा रहा है जो रतलाम और धार जिले के निवासी है ।मृतिका गुड्डी पति हिरालाल जाति भील उम्र 41 वर्ष निवासी तिलगरा,थाना बदनावर जिला धार।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में