हिन्दू उत्सव समिति जावर के तत्वाधान में राम बारात निकाल कर 31 फिट ऊँचे रावण का दहन किया गया।


रायसिंह मालवीय / जिला ब्यूरो  सीहोर  7828750941,9399715340


जावर नगर में प्रतिवर्ष दशहरा पर्व के दौरान एक भव्य मेला लगता है ,लेकिन इस बार कोविड 19 के चलते दशहरा पर्व के दौरान मेले का आयोजन नही किया गया राम बरात में कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर दशहरा पर्व बड़े ही हर्ष उल्लाश के साथ हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में मनाते हुए, सर्व प्रथम सन्त रामदास जी महाराज की पूजा आरती कर राम बारात निकाली गई । राम बारात में जगह जगह भगवान श्री राम के भजन पर श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए एवं जगह जगह हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष लखन सिंह ठाकुर सचिव राजपाल ठाकुर एव कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापत सहित समिति के पदाअधिकारियों का सामाजिक एव धार्मिक संगठनों ने साफा पहनाकर पुष्प हारो से स्वागत किया गया । जब  स्थानीय बस स्टैंड जावर पर राम बारात पहुँची जहाँ राम रावण युद्ध का सुंदर दृश्य देखने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के आमजन मौजूद रहे । अन्त में 31 फिट रावण का दहन किया गया उसके बाद नगर के सभी लोगों ने दशहरा पर्व की बधाई शुभकामनाएं दी इस दौरान प्रशासन की व्यवस्था भी चाकचौबंद रही हैं।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...