हाटपीपल्या उपनिर्वाचन में शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता के लिए मतदाता जागरूकता अभियान शुरू
मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के संबंध में बैठक सम्पन्न
देवास / हाटपीपल्या उपनिर्वाचन 2020 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश दीक्षित द्वारा हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन में शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्वीप पार्टनर विभागों की स्वीप कार्यक्रम के संबंध में बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में ली गई। शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा, मतदाता शपथ एवं नैतिक मतदान की अपील की जाएगी।
बैठक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जारी कर सम्बंधित विभागों को दायित्व सौंपें गए। जिला उद्योग व्यापार केंद्र देवास द्वारा जिले में संचालित उद्योग फैक्ट्रियों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी/श्रमिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए पोस्टर पेम्पलेट, फ्लेक्स आदि से शासन के निर्देशों का पालन करते हुए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जिले में विभाग के अंतर्गत संचालित स्कूल हॉस्टल में अध्ययनरत एवं निवासरत विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता के लिए ऑनलाइन पोस्टर, संदेश, चित्रकला, व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दूरसंचार विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए उनसे दूरसंचार के माध्यम से फोन पर मतदाता जागरूकता संबंधित रिंगटोन एवं डायलटोन संदेश प्रसारित किए जाएंगे।
कलर प्रिंटर से घर बैठकर छाप रहे थे नकली नोट ! पुलिस ने धर दबोचा https://bharatsagar.in/?p=2585
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में संचालित शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश फ्लेक्स, पोस्टर, पेम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा विभाग द्वारा जिले में विभाग के अंतर्गत संचालित स्कूल, हॉस्टल में अध्ययनरत एवं निवासरत अभ्यर्थियों द्वारा मतदान जागरूकता के लिए ऑनलाइन पोस्टर, संदेश, चित्रकला, व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से प्रतियोगिता का योजन कराया जाएगा। जन अभियान परिषद द्वारा मास्क प्रिंटिंग एवं वितरण, नारा लेखन कार्य, पोस्टर, पेम्पलेट के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा।
शिक्षा विभाग द्वारा जिले में विभाग के अंतर्गत संचालित स्कूल, हॉस्टल में अध्ययनरत एवं निवासरत विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता के लिए ऑनलाइन पोस्टर, संदेश, चित्रकला, व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे। महिला बाल विकास द्वारा परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के माध्यम से मैदानी स्तर पर मतदाताजागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। अग्रणी बैंक देवास द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए साइनबोर्ड, पोस्टर का कटआउट, फ्लेक्स का समस्त बैंको एवं एटीएम पर प्रदर्शन कराया जाएगा। जनसंपर्क विभाग द्वारा समाचार पत्र में मतदाता जागरूकता के लिए लेख प्रसारित करवाना, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा क्रीडाओं तथा नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। नेहरू युवा केंद्र द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए मास्क प्रिंट एवं वितरण, नुक्कड नाटक, पोस्टर, बैनर, पेम्पलेट द्वारा प्रचार-प्रसार किया जायेगा। मुख्य पोस्टरमास्टर देवास द्वारा जिले में संचालित डाकघर, उपडाकघर पर मतदाता जागरूकता के साईनबोर्ड, पोस्टर का कटआउट, फ्लेक्स लगवाये जायेंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए समस्त पेट्रोल पम्प, उचित मूल्य की दुकानों एवं अन्य संबंधित प्रतिष्ठानों पर साईनबोर्ड, पोस्टर का कटआउट, फ्लेक्स लगवाये जायेंगे। जिला सहकारी बैंक द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए सभी बैंको में साईनबोर्ड, पोस्टर का कटआउट, फ्लेक्स लगवाये जायेंगे। ग्रामीण आजीविका मिशन देवास द्वारा विभाग के अन्तर्गत कार्यरत समूहों के माध्यम से मैदानी स्तर पर मतदान के लिए आम लोगो का प्रेरित किया जायेगा। जिला परिवहन विभाग द्वारा समस्त वाहनो, बस स्टेण्ड, बस स्टॉप पर मतदान जागरूकता के नारे, संदेश, स्टीकर का प्रदर्शन कर प्रचार-प्रचार किया जायेगा। सामाजिक न्याय विभाग देवास द्वारा विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त गृहों(वृद्धाश्रम, रेन बसेरा आदि) पर मतदान जागरूकता के लिए नारे संदेश, स्टीकर का प्रदर्शन कर प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा खाद-बीज की दुकान एवं विभाग अंतर्गत अन्य संस्थायें जहां किसान अत्याधिक संख्या में एकत्रित होते हो वहा मतदान जागरूकता के लिए नारे, संदेश, स्टीकर से प्रचार प्रसार करेंगे।
जिला स्तरीय सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से कोई से कोविड-19 से बचाव करने के सुझाव के साथ मतदान को बढ़ावा देने संबंधित संदेशों का प्रसारण किया जाएगा। सभी विभाग दी गए कार्यों को कोविड-19 से बचाव एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए कार्य करेंगे।
पेड न्यूज़, विज्ञापन प्रमाणीकरण जाँच हेतु एमसीएमसी समिति सक्रिय
हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 में पेड न्यूज़ की निगरानी, विज्ञापन प्रमाणीकरण एवं व्यय गणना के लिए मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) द्वारा सक्रिय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एमसीएमसी दल द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में निर्वाचन सम्बंधी गतिविधियों में कड़ी नज़र रखी जा रही है।
Comments
Post a Comment