हाटपीपल्या ब्लॉक काँग्रेस पर दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया
हाटपिपल्या, संजू सिसौदिया
विगत दिनों 3 अक्टूबर को हाटपीपल्या विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सभा की गई थी जिसमे हजारो की संख्या में लोग पहुचे थे। ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने के चलते प्रशासन द्वारा ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री पर प्रकरण दर्ज किया गया। दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर जिला काँग्रेस द्वारा पूरे जिले में ब्लाक स्तर पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने को कहा गया जिस पर आज हाटपीपल्या में कांग्रेसियो ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मध्यप्रदेश की सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज कर रही है लेकिन भाजपा के आयोजन में भी भीड़ इकट्ठा होने पर कोई कार्यवाही नही की जाती। राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पर दर्ज प्रकरण वापस लिया जाए। इस दौरान काँग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment