एक वर्ष से हैण्डपम्प खराब, गंदा पानी पीने को मजबूर रहवासी

-सालभर से हैंडपंप तक नहीं सुधार पाई ग्राम पंचायत

 


 

देवास। जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम पंचायत दूधलाई में लोग सालभर से भी अधिक समय से पानी की समस्या से परेशान हैं। गांव का हैंडपंप खराब हो गया है। ऐसे में हरिजन मोहल्ले की महिलाएं और बच्चे पीने के पानी की व्यवस्था गांव में स्थित नाले से करते हैं। विजय कटेसरिया ने बताया कि एक वर्ष से हरिजन मोहल्ले के रहवासी पानी के लिए तरस रहे हैं और गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। महिलाएं नाले पर बने बंधान की पाल पर खड़े होकर अपनी जान जोखिम में डालकर पानी भरने को मजबूर हैं। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कई बार सरंपच-सचिव से शिकायत की, लेकिन हैंडपंप नहीं सुधारा गया। रहवासियों ने मांग की है कि या तो हैंडपंप सुधारा जाए या मोहल्ले में एक ट्यूबवेल की व्यवस्था अलग से की जाए। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में