धनवंतरी हेल्थ केयर सेंटर पर अधिकारियों का किया गया स्वागत
Sehore : रायसिंह मालवीय 7828750941
जावर :दुर्गा विसर्जन व रावण दहन स्थलों के निरीक्षण पर आए पुलिस अधिक्षक शशेंद्र सिंह चौहान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ,एसडीएम विजय कुमार मंडलोई और एसडीओपी मोहन सारवान जी इंदौर भोपाल अरनिया चौराहा अटारिया मार्केट डोड़ी स्थित धनवंतरी हेल्थ केयर सेंटर पर रुके जहां (हेल्थ एडवाइजर) भारत सागर न्यूज़ संवाददाता रायसिंह मालवीय ,सतीश सेन,दिनेश पवार और बनवारी पवार ने सभी को माला पहनाकर तथा साफा भेट कर स्वागत किया गया। जहां अधिकारियों ने धन्वंतरी आयुर्वेद के प्रोडक्ट के बारे में चर्चा की ।
Comments
Post a Comment