बुराई पर अच्छाई की हुई जीत, रावण के पुतले का हुआ दहन, नगरवासियों ने एक दूसरे दी शुभकामनाएं
कोरोना गाइडलाइन अनुसार इस बार नहीं निकला जुलूस
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214
सोनकच्छ- नगर में विजयदशमी के पावन अवसर पर सोमवार शाम को नगर के मंडी परिसर में 31 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया l नगर परिषद द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष सुबह से ही मंडी परिषद की साफ-सफाई दरोगा मुकेश सिंह गौतम एवं जमादार सुरेश धौलपुरे के द्वारा करवाई गई, इस वर्ष भी विजयदशमी के अवसर पर कोरोना गाइडलाइन अनुसार जुलूस नहीं निकाला गया। कोरोना गाइडलाइन अनुसार नगर के आम नागरिक इस बार सीधे मंडी परिसर पहुंचे एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल दूरी एवं मास्क पहनकर दशहरे स्थल पर पहुंचे। नगर मे रावण दहन के पूर्व शमी के पौधे का पूजन किया गया जिसके उपरांत रावण के पुतले को आग लगाकर दहन किया गया।
रावण दहन के आयोजन को देखने के लिए नगर के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। दशहरा स्थल पर प्रशासनिक व्यवस्था हेतु तहसीलदार जी एस पटेल, नयाब तहसीलदार राजभान सिंह कुशवाह, मुख्य
नगरपालिका अधिकारी रोहित कुमार मनोरिया, दरोगा मुकेश सिंह गौतम, मानसिंह मनोरिया, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment