भारतीय सेना के जवान रिटायर होकर अपने घर लौटे
साजिद पठान की रिपोर्ट
सोनकच्छ के पीपलरावां भारतीय सेना के जवान रिटायर होकर अपने घर लौटे और नगर पीपलरावां में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर लौटे जयप्रकाश दांगी मौलटा केवड़ी का जगह-जगह पर स्वागत किया गया और नगर पीपलरावां के सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी द्वारा भी स्वागत किया गया भारतीय सेना के जवान जयप्रकाश दांगी ने विद्यार्थियों को और युवकों को सेना या पुलिस में जाने का कहा और कहा कि यह मेरा सम्मान नहीं है यहां पूरे देश के फौजी भाइयों का सम्मान है और मैं ही सम्मान से बहुत खुश हूं जो कि नगर पीपलरावाँ के विद्यार्थियों द्वारा वह नगर के लोगों द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment