बड़वाह की कलाकार ने नारी सशक्तिकरण को लेकर बनाया प्रेरक वीडियो , हाथरस की घटना से आहत होकर बनाया वीडियो 


रितिश शर्मा की रिपोर्ट


बड़वाह - नगर में इन दिनों नारी सशक्तिकरण के लिए बनाया गया एक प्रेरक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो नगर की कलाकार अंकिता अंकुश विश्वकर्मा ने तैयार किया है। नारी शक्ति को समर्पित इस वीडियो के द्वारा दिए जा रहे प्रेरक संदेश की चारो और सराहना की जा रही है। वीडियो को सोशल मिडिया फ्लेटफार्म युट्यूब, फेसबुक एवं वाट्सएप पर रिलीज किया गया है। 24 घंटे में दो हजार से अधिक लोगों ने इसे देख लिया। इस वीडियो को तैयार करने के पीछे सोच को लेकर अंकिता ने बताया की हाथरस की नृशंस वारदात ने उन्हें झकझोर के रख दिया था। इसके बाद भी पुरे देश से लगातार नाबालिग एवं युवतियों के साथ हो रही इन घटनाओं से आहत होकर उन्होंने अपराधो के प्रति जागरूक करने के लिए यह वीडियो बनाया है। चार मिनट के इस वीडियो में दर्शाया गया है की किस तरह नारी के प्रति घृणित सोच रखने वाले उसे केवल भोग वस्तु मानते हैं। लेकिन वे भूल जाते हैं कि नारी में लक्ष्मी एवं सरस्वती के साथ दुर्गा का भी वास होता है। वह स्वयं को मानसिक रूप से मजबूत कर डरने के बजाय डटकर मुकाबला करे, तो ऐसी अभद्र हरकत करने से पहले असामाजिक तत्व सौ बार सोचेंगे। ये लोग नाबालिक बच्चियों एवं युवतियों की चुप्पी का फायदा उठाकर अन्य को भी निशाना बनाते है। वर्तमान समय में ऐसे असुरो से मुकाबला करने एवं अपनी लड़ाई स्वयं लड़ने के लिए नारी को दुर्गा बनना ही पड़ेगा। क्षेत्र के लोगों के लिए जयंती माता आस्था का केंद्र है। यहाँ एक मानसिक शक्ति का आभास होता है। यही कारण है की माता जयंती को वीडियो के केंद्र में रखा है। जो नारी को सम्मान एवं अभिमान से जीने के लिए प्रेरित करती है। वीडियो की पूरी शूटिंग इसी क्षेत्र में हुई है। जिसमे एक लकड़ी बीनने वाली लड़की को कुछ बदमाश छेड़छाड़ करते है, लेकिन जयंती माता की प्रेरणा पाकर बदमाशो का हिम्मत के अथ मुकाबला करती है। अंकिता ने इसमें माता जयंती पीड़ित बालिका का किरदार माही चौहान ने निभाया है। जबकि पीयूष शर्मा एवं अखिलेश पारगीर सहयोगी कलाकार व कैमरा मैन भुवनेश विद्यार्थी है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग