आष्टा थाने की पुलिस ने पकडे 8 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी, 4 चार महिला सहित 1 पुरुष को किया गिरफ्तार


रायसिंह मालवीय 7828750941


आष्टा |  बुधवार को थाना पार्वती पुलिस द्वारा बड़ी सफलता प्राप्त की  गई । स्थाई वारंटियों की मुहिम में 8 साल से फरार चल रही  सांसी समाज की  फरार स्थाई वारंटी  महिलाओ को धारा 380 चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया।  पुलिस के अनुसार इन स्थाई वारंटियो को किया गया गिरफ्तार -
1, सुनीता बाई 
2, गायत्री बाई
3, गुड्डी बाई 
4,  प्रेम बाई


थाना बरोठा जिला देवास से स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ के दौरान 4 महिला  01 पुरुष राम प्रसाद पिता रेवाराम  मालवीय निवासी लोरास को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। 



उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण जाधव, उप निरीक्षक प्रिया परते, सहायक उपनिरीक्षक लोक सिंह मरावी, प्रधान आर,जगदीश, प्रधान आरक्षक राम सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेखा पवार, आरक्षक मनोज पटेल, आर, गोपाल सिंह, आर, रामबाबु वर्मा , आर, जितेंद्र परमार, आर, जितेंद्र, गौर, महिला आर, रंजना , सपना ,रितु ,हीरामणि की सराहनीय भूमिका रही।



 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में