20 वर्ष से नाम बदल कर देवास में रह रहा था स्थाई वारंटी, पुलिस ने धरदबोचा !
रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट 7828750941
सीहोर/ जावर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर एसएस चौहान द्वारा जिले में स्थाई वारंटीओं की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना जावर पुलिस ने स्थाई वारंटी,रतन लाल पिता भेरू लाल निवासी डोडी को ग्राम कांकरिया थाना खातेगांव जिला देवास से गिरफ्तार किया गया। वारंटी वर्ष 2000 से फरार चल रहा था और वह पर अपना नाम बदल कर अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था ।
Comments
Post a Comment