विद्यालय परिसर में घुसकर हरे पेड़ों को काटने की शिकायत कलेक्टर से की




 


 

देवास। मुक्ति मार्ग स्थित एम्ब्रोसिया पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में पड़ोसी ने अवैध रूप से घूस हरे भरे पेड़ों जड़ से काट दिया, जिसकी शिकायत प्राचार्य ने कलेक्टर से की है। शिकायत में बताया कि विद्यालय में चौकीदार जमील की पत्नी वहीं पर रहती है।

 


 

परिसर में 8 सितंबर को दोपहर 3 से 4 बजे के मध्य पीछे निवासरत फरीद मंसूरी के 2 पुत्रों ने अवैध तरीके से घुसकर नीजी जमीन में लगे हुए लगभग 5 वर्ष पुराने गुलमोहर के 2 पेड़ों को कुल्हाड़ी से जड़ से काट दिया। चौकीदार की पत्नी के मना करने पर भी नही माने और पेड़ काटते रहे। विद्यालय प्राचार्य ने पेड़ काटने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग