वार्ड क्र. 2 संत रविदास की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
देवास। वार्ड क्र. 2 संत रविदास नगर की समस्याओं को लेकर शहर कांगे्रस अनुसूचित जाति विभाग एवं युवा कांगे्रस के प्रतिनिधि मण्डल ने शहर कांगे्रस अनुसूचित जाति विभाग शहर महामंत्री संजय रेकवाल के नेतृत्व में निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि बीएनपी थाने के पीछे संत रविदास नगर के रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए, रहवासियों द्वारा पूर्व में भी इसके लिए कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं। जबकि शहर के कई क्षेत्रों में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है, लेकिन संत रविदास नगर के रहवासियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। संत रविदास नगर में सड़कों पर बड़े बड़े गड्डें हो गए है जिनमें गंदा पानी भरा हुआ है और कीचड़ केे कारण आवागमन करना मुश्किल हो गया है। कीचड़ और गंदगी के कारण मच्छरो का प्रकोप भी बढ़ गया है। कोरोना काल के चलते इस तरह की गंदगी से संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा हो गया है। ज्ञापन मे मांग की गई है कि गड्डों को भरकर सड़कों की मरम्मत की जाए , कीचड़ एवं गंदगी की साफ सफाई करवाकर दवाई का छिड़काव किया जाए तथा रविदास नगर के रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। इस अवसर पर हिम्मतसिंह चावड़ा, धीरज कल्याणे, जयप्रकाश मालवीय, सुगनबाई, बद्रीलाल रेकवाल, संतोष मालवीय, मनीष परमार, सुनील यादव, रूपेश बामनिया, राजेश गोंदिया, कैलाश सोलंकी, राहुल सोलंकी, संजय गेहलोत, राकेश, दीपक, अजय, विकास आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन चंद्रपालसिंह सोलंकी ने किया।.
Comments
Post a Comment