स्वच्छता के लिए जागरूक कर शपथ दिलवाई गई
सिहोरे
देवास भोपाल फोर लेन के परियोजना संचालक आशीष थिटे व महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देशन में सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय द्वारा ग्रामपंचायत भीलखेड़ी सरपंच कैलाश पटेल के साथ मिलकर व अमलाहा चौकी के प्रभारी मनोज मालवीय के मार्गदर्शन में पंचायत के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर शपथ दिलवाई गई, साथ ही सामाजिक दुरी रखते हुवे कोरोना से बचाव हेतु जरुरी एहतियात बरतने की अपील के साथ पंचायत के नालियों व कचरे वाली जगह में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया। पांडेय व मेजिक बस आर. पी. कैलाश राठौड़ ने उपस्थितों को रोगप्रतिरोधक पेय पिलाने के साथ तापमान व पल्स पैरामेडिक मगलेश मुकाती द्वारा मापते हुवे कोरोना संक्रमण बचाव हेतु जरुरी सावधानी के बारे में बताया साथ ही पांडेय ने लोगो से अपील की की जरुरी नहीं की सब कुछ सरकार व सामाजिक संस्था ही करेगी अपनी सुरक्षा व समाज की सुरक्षा के लिए हम सब को आगे आना पड़ेगा, हमारा जागरूकता सेशन बच्चो व अविभावको के साथ पंचायतो में अनवरत चलता है इसी क्रम में हमने बच्चो व अविभावको के माध्यम से लोगो को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के साथ स्वस्थ समाज के निर्माण का कार्य शुरु किया है। इस मौके पर कैलाश राठौड़,हानि तिवारी, हरिओम पटेल, सरपंच प्रतिनिधि देवराज पटेल,लक्षमन ,पैरामेडिक मंगलेश मुकाती,धर्मेंद्र वर्मा,सुनील मालवीय व सभी सम्माननीय उपस्थित थे।
देखिए
Comments
Post a Comment