स्टाफ के साथ रक्तदान कर अनोखी पहल की शिशेन्द चौहान एस पी सीहोर#

 


सीहोर रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट 7828750941,9399715340


सीहोर एस. पी.  शिशेन्द्र चौहान की अनोखी पहल,कोरोना काल मे ब्लड की कमी को देखते हुवे एस. पी. शिशेन्द्र चौहान ने स्टाफ़ कर्मियों के साथ किया ब्लड डोनेट


कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड बैंक में रक्त के आभाव को देखते हुवे आज एस. पी. शिशेन्द्र चौहान के अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ रक्तदान कर अनोखी पहल की है !इस वक्त देश कोरोना नामक वैश्विक बीमारी से जंग लड़ रहा है गंभीर कोरोना पाजेटिव मरीजो को रक्त की आवश्यकता के चलते ब्लड बैंको में रक्त की कमी आने लगी जागरूकता के आभाव में ओर कोरोना संक्रमण के चलते रक्तदाता भी ब्लड डोनेट करने से कतराने लगे ऐसी परिस्थिति में ब्लड बैंक में रक्त का आभव होना लगा जिससे मरीजो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते एस. पी. शिशेन्द चौहान ने आज ब्लड डोनेट कर युवाओं से अपील के माध्यम से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जो भी 50 वर्ष से कम के लोग है स्वस्थ है वे वर्ष में एक बार ब्लड डोनेट अवश्य करे !



एस. पी. शिशेन्द्र चौहान ने अपनी ओर से एक अनोखी पहल कर नगर के युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करने के साथ ही ब्लड के कमी को दूर करने की दिशा के सार्थक  प्रयास किया 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में