#Sonkatch_News | युवा मर रहे हैं बॉर्डर पर और किसान मर रहे हैं खेत पर ?
सोनकच्छ/पीपलरांवा ,
विजेंद्र नागर 9111148214
पीपलरावां के किसानों ने सोयाबीन की खराब फसलों को जलाते हुए जताया दुख, सरकार से लगाई मदद की गुहार
सोनकच्छ तहसील के नगर पीपलरांवा में एक किसान ने अपनी सारी मेहनत व सोयाबीन की फसल खेत में ही जला दी|
किसानों का कहना है कि इस बार सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है जिससे हमारी लागत भी नहीं निकल रही है फसल के लिए जो कर्जा लिया था वह भी नहीं चुका पा रहे हैं !
किसानों ने यह भी बताया कि अधिकारी आते हैं और फसल का सर्वे कर चले जाते हैं मुआवजा तो दूर 2019 का बीमा भी सरकार से नहीं मिला और ना ही 2020 का बीमा मिला, बस अब सरकार से ही उम्मीद बची है कि हमें उचित मुआवजा दिया जाए |
ये भी देखिए
Comments
Post a Comment