सिवनी न्यूज़। जीएसयू के तत्वाधान में घंसौर में शहादत दिवस मनाया गया

 


 



तरुण जैन घंसौर 


जीएसयू के तत्वाधान में घंसौर में शहादत दिवस  मनाया गया  


घंसौर - देश की आजादी को लेकर क्रांति की शुरुआत करने वाले राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के त्याग और बलिदान को शहादत दिवस के रूप में मनाने तहसील मुख्यालय घंसौर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में 18 सितंबर शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां जीएसयू छात्र संगठन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई ! आमंत्रित अतिथियों के द्वारा राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर आदिवासी समुदाय से जुड़े विभिन्न संगठन प्रमुख भी पहुंचे जीएसयू संगठन ने उपस्थित अतिथियों का सत्कार तिलक वंदन करने के साथ ही महुआ की पुष्प माला भेंट कर किया। यहां प्रमुख रूप से आमंत्रित अतिथियों में कुंवर शक्ति सिंह, गोवर्धन  सिंगराम, मनीराम ककोडिया, राधेश्याम परते, गहन सिंह भलावी, देवलाल नेताम सहित अन्य प्रमुख अतिथियों का स्वागत किया गया, तदुपरांत शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासी समुदाय का नाम रोशन करने वाले अलग-अलग 20 ग्रामों के छात्र छात्राओं को गोगपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव समरजीत सिंह सोलंकी द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।



इस अवसर पर संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया तथा संगीत में आदिवासी महापुरुषों की देश की आजादी के साथ ही सामाजिक उत्थान को लेकर किए गए प्रयासों की झलक देखने को मिली।उल्लेखनीय है कि शंकर शाह गोंडवाना साम्राज्य के राजा थे, जिन्हें अंग्रेजों ने उनके पुत्र सहित 18 सितंबर 1858 को क्रांति भड़काने के अपराध में तोप के मुंह से बांधकर उड़ा दिया था। उनके पुत्र का नाम कुंवर रघुनाथ शाह था। जब 1857 में विद्रोह की ज्वाला पूरे भारत में धधक रही थी। तब उन्होंने अपनी मातृभूमि को अंग्रेजों से छुड़ाने के लिए अपने प्रांतवासियों को युद्ध हेतु आह्वान किया। राजा शंकर शाह और उनके पुत्र रघुनाथ शाह ने अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध छेड़ कर अपनी वीरता और पराक्रम से अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिये थे । लेकिन कायर अंग्रेजो ने धोखे से सारी जानकारी जुटाकर दोनों पिता पुत्रों को तोप के मुंह में बांधकर उड़ा दिया। घंसौर मुख्यालय में शहादत दिवस में शामिल होने पहुंचे सभी आगंतुकों के लिए भोजन की व्यवस्था हेमंत शाह भगदिया व अन्य के सहयोग से कराया गया। यहां प्रमुख रूप से चेतलाल भगदिया, बहादुर सिंह धुर्वे, रामदीन भगदिया, रामभगत उइके, साधु उइके सहित अन्य उपस्थित रहे, जबकि जी एस यू ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मरावी, ब्लॉक संयोजक अशोक कर्वेती, जिला महासचिव भागवत उइके, प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद उइके, ब्लॉक सचिव संदीप मरावी, ब्लॉक उपाध्यक्ष मिथिलेश इनवाती, मुकेश उइके, दीनदयाल परते की सहभागिता देखने को मिली। मंच का संचालन समरजीत सिंह सोलंकी द्वारा किया गया।


देखिए पूरी ख़बर  



 


 





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !