सीहोर के आष्टा में बायपास चौपाटी पर बजरंग सेना का कार्यालय का उद्घाटन


 


सीहोर ,आष्टा /रायसिंह मालवीय 7828750941


सीहोर आष्टा |   सीहोर के आष्टा में बायपास चौपाटी पर बजरंग सेना का कार्यालय का उद्घाटन  मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयोजक दादा रघुनंदन शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित व प्रदेश अध्यक्ष अमरीश राय जी के हाथो किया गया। वहीं रघुनंदन शर्मा ने अपने वक्तव्य  में कहा कि जात पात की करो बिदाई, हिन्दू हिन्दू भाई भाई। वहीं कार्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर मुरावर,मीडिया प्रभारी रोहन चंद्रवंशी,ज्ञान सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष मैना,तेज सिंह आचार्य करमनखेड़ी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जावर,अजय मितवाल,दीनदयाल वर्मा शैलेंद्र सिंह ठाकुर मुरावर,धर्मेंद्र सिंह ठाकुर मुरावर,रविद्र ठाकुर मुरावर और हुकुम सिंह यादव उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...