सांसद और सीएमएचओ कार्यालय के एक- एक व्यक्ति सहित 26 कोरोना पॉजिटीव, एक की मौत !
देवास । जिले में कोरोना का कहर जारी है। दिनोदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन अनुसार 26 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। पिछले दिन भी आंकड़ा यही था। आने वाले दिनों में कोरोना के मरीजों का कुल आंकड़ा 1000 मरीजों के पार जाने की पूर्ण संभावना है। हालांकि जिस तरह से रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसी प्रकार कई मरीज ठीक होकर घर भी जा रहे हैं। वहीं आज प्राप्त बुलेटिन में 1 मरीज की मौत भी हुई है। मौतों को कुल आंकड़ा जिले में 18 पर पहुंच गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अभी तक 785 है। जबकि 173 मरीज अभी जिले में एक्टीव है।
◆ देवास जिले के निवासी कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) एक व्यक्ति की एमवाय अस्पताल इन्दौर मे उपचार के दौरान मृत्यू होने की जानकारी प्राप्त होने पर आज बुलेटिन में जोड़ा गया।
आज के कोरोना बुलेटिन के कुछ बिंदु -
-आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 26
-आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्यु संख्या- 1
-आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 976
-आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 9
-आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 785
-आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्टीव मरीजो की संख्या- 173
-आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्यु संख्या- 18
◆ आज प्राप्त रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) केसेस जानकारीः-
1 पताः-नावदा,टौंकखुर्द ,देवास ,महिला ,उम्र 36 वर्ष
2 पताः-गंगा नगर, देवास ,पुरूष ,उम्र 56 वर्ष
3 पताः-नई आबादी,देवास ,पुरूष ,उम्र 80 वर्ष
4 पताः-राजाराम नगर ,देवास ,महिला ,उम्र 45 वर्ष
5 पताः-सांसद कार्यालय,देवास ,पुरूष ,उम्र 50 वर्ष
6 पताः-महावीर नगर,देवास ,पुरूष ,उम्र 31 वर्ष
7 पताः-देवास ,पुरूष ,उम्र 35 वर्ष
8 पताः-देवास (सीएमएचओ कार्या.) ,पुरूष ,उम्र 61 वर्ष
9 पताः-गौरवा टौंकखुर्द ,देवास ,पुरूष ,उम्र 70 वर्ष
10 पताः-संगी टौंकखुर्द ,देवास ,पुरूष ,उम्र 40 वर्ष
11 पताः-हनुमान मंदिर ,देवास ,पुरूष ,उम्र 48 वर्ष
12 पताः-पुंजापुरा,बागली,देवास ,,महिला ,उम्र 60 वर्ष
13 पताः-बरोठा,देवास पुरूष ,उम्र 43 वर्ष
14 पताः-बरोठा,देवास पुरूष ,उम्र 70 वर्ष
15 पताः-सोनकच्छ,देवास पुरूष ,उम्र 70 वर्ष
16 पताः-सोनकच्छ,देवास पुरूष ,उम्र 47 वर्ष
17 पताः-गंर्धपुरी,,देवास ,,महिला ,उम्र 60 वर्ष
18 पताः-बरोठा,देवास पुरूष ,उम्र 52 वर्ष
19 पताः-सिरोल्या,देवास पुरूष ,उम्र 51 वर्ष
20 पताः-सिरोल्या,देवास ,महिला ,उम्र 48 वर्ष
21 पताः-एमजी रोड वार्ड-7 कन्नौद ,देवास ,महिला ,उम्र 55 वर्ष
22 पताः-बिहारी वार्ड कन्नौद ,देवास ,पुरूष ,उम्र 75 वर्ष
23 पताः-बिहारी वार्ड कन्नौद ,देवास ,पुरूष ,उम्र 62 वर्ष
24 पताः-खातेगांव,देवास ,पुरूष ,उम्र 40 वर्ष
25 पताः-खातेगांव,देवास ,पुरूष ,उम्र 55 वर्ष
26 पताः-कन्नौद,देवास ,पुरूष ,उम्र 60 वर्ष
Comments
Post a Comment