प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गृह प्रवेश कार्यक्रम
टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी 9827364049
राष्ट्रीय स्तर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम कराये जाने के निर्देश के अनुक्रम में टोंकखुर्द जनपद पंचायत के 01 आवास में डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में माननीय नरेन्द्र मोदी के संबोधन को उत्सुकता से सुनने के लिये ग्रामीण जन को वेब कास्ट से जोडा गया। आवास लाभार्थियो एवं आवास प्लस के हितग्राहियों के साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुडे सदस्यों, समूह की दीदीयों, ऑगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, स्वच्छागा्रही, प्रेरक, शिक्षक, किसान, अन्य ग्रामीणजनो एवं समस्त शासकीय अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित थे।
देखिये वीडियो -
उनके द्वारा प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना गया। इसी तारतम्य में जनपद पंचायत टोकखुर्द के ग्राम पंचायत जिरवाय वर्ष 2019-20 के स्वीकृत आवास तुलसाबाई पति मोहनलाल के यह गृह कार्यक्रम किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि रमुबाई सोबाराम, जनपद पंचायत अध्यक्ष, अतिथि पवन चावडा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, नरेन्द्र पाटीदार ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अतिथि रामसिह जागीरदार जनपद पंचायत सदस्य, गोपालसिंह सेंधव ग्राम पंचायत सरपंच की उपस्थिति में कर कमलों द्वारा गृह प्रवेश कराया गया। जिसमें कोरोना अन्तर्गत सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया ।
जिसमें जनपद पंचायत टोंकखुर्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अफसार खॉन, ब्लॉक समन्वयक अधिकारी देवकरण तिलोदिया , पंचायत समन्वयक अधिकारी बद्रीलाल सोलंकी, सचिव दिलिप नागर सहायक सचिव, हरेन्द्रसिह जसोना, कन्ट्रोल रूम की टीम रवि प्रजापति, गजेन्द्रसिह सेंधव, रूबीना खान, अजय वर्मा, चेनसिह मनोरिया आदि द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया। ब्लॉक समन्वयक अधिकारी देवकरण तिलोदीया की इस कार्यकम में अहम भूमिका रही तिलोदीया ने कार्यकम को रंगारग बनाया।
Comments
Post a Comment