फसल नष्ट की मुआवजा राशि एवं पिछले वर्ष की बीमा राशि शीघ्र दिलाई जाए
ग्राम लकुमड़ी के किसानों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
देवास। ग्राम लकुमड़ी के ग्रामीणों ने बारीश के कारण खराब हुई सोयाबीन की फसल की मुआवजा राशि शीघ्र दिए जाने एवं पिछले वर्ष नष्ट हुई फसल के उपरांत बीमा राशि आज तक नही मिली, जिसकी जाँच कर बीमा राशि शीघ्र दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि सोनकच्छ तहसील के ग्राम लकुमड़ी के किसानों ने अपनी कृषि भूमि पर खरीफ/सोयाबीन की फसल बोई थी। जो ज्यादा बारीश के कारण नष्ट हो चुकी हैं, जिसके उपरांत मौके पर संबंधित अधिकारीयों के द्वारा पंचनामा बनाया गया था। जिसकी मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हो पाई है। कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति भी अत्यंत खराब है। जिसके चलते हमे जल्द से जल्द मुआवजा व फसल बीमा राशि दिलवाई जावें।
इसी प्रकार हम सभी किसानों ने 2019 में रवि की फसल बोई गई थी। जिसके उपरांत अति ओलावृष्टि होने से फसल हो गई थी। जिसके उपरांत मौके पर संबंधित अधिकारीयों ने पंचनामा बनाया था। फसल नष्ट होने के उपरांत मुआवजा राशि तो प्राप्त हो गई, परन्तु फसल बीमा राशि आज दिनांक तक नही मिली। बीमा कम्पनी से सम्पर्क किया तथा शिकायत भी की गई। उसके बावजूद हमे फसल बीमा प्राप्त नहीं हो पाई है। किसानों ने कलेक्टर से शीघ्र ही मामले की उचित जाँच करवाते हुए फसल बीमा दिलवाने की मांग की है। इस अवसर पर अरविंदसिंह जितोदिया, अरविंदसिंह बडग़ुर्जर, सुनीलदास, मांगीलाल सिंह, गोवर्धनसिंह, मनोहरसिंह जायसवाल, ईश्वरसिंह सिसोदिया, शिवनारायण जायसवाल, नाथुसिंह सोनगरा, भगवानसिंह सिसोदिया, हिम्मतसिंह सिसोदिया आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment