पौधा रोपण और मास्क वितरण कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्म दिवस



 


खातेगांव, सत्तार खान, 97547444550


इन दिनों पुरे देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को पुरे सप्ताह भर जन्मोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है इसी के चलते खातेगांव/कनौद विधानसभा क्षेत्र में भी समाज कल्याण के कार्यक्रम आयोजित किये गए जिस के तहत नेमावर मंडल के ग्राम धूंधिया खेड़ी क्षेत्र के अनेक गाँवो मे भाजपा यूवा नेता संतोष मीणा द्वारा वृक्षारोपण किया गया एव्ं मास्क बांटे गए. साथ ही दोगज दूरी मास्क जरूरी का नारा देते हुए कोरोना से बचने के उपाय बताये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।  इस अवसर पर भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपास्थि थे। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...