नेवरी में पकडाया सट्टा ! पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
देवास। जिले में पुलिस कप्तान डॉ शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन में लगातार अवैध कार्यो पर शिकंजा कसने की कवायद जारी है। इसी कड़ी में हाटपिपलिया थाना अंतर्गत नेवरी पुलिस चौकी ने सक्रियता दिखते हुए क्षेत्र में मुखबिर की सुचना पर सट्टा सञ्चालन करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी शाकिर बरोठा फाटा पर सट्टे का सञ्चालन कर रहा था तभी पुलिस को मुखबिर से सुचना मिलने पर उक्त आरोपी को पकड़ा। आरोपी से 2800 रूपये भी जब्त किये गए है।
For regular News Update ... You can join our news group {it's Only Admin} ⤵️
https://chat.whatsapp.com/KmSR4ldvHFEBxb5SMCxhVN
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी हिमांशु पांडेय, भरतलाल शर्मा, दिलीप मासरे, भरत , सागर सिंह गुर्जर, अशोक मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।
Comments
Post a Comment