नर्मदांचल सुतार बड़ई समाज कल्याण विकास परिषद की नव गठित क्षेत्रीय कार्यकारिणी भव्य स्वागत किया गया


सत्तार खान, संवाददाता खातेगांव


खातेगांव


नर्मदांचल सुतार बड़ई समाज कल्याण विकास परिषद की नव गठित क्षेत्रीय कार्यकारिणी तहसील खातेगांव, का स्वागत क्षेत्रीय कार्यकारिणी ब्लॉक सतवास, के पदाधिकारी श्रधेय श्रीरामगोपाल मालवीया बामनी, कन्हैयालाल मालवीया सतवास, शिक्षक सांथी विनोद मालवीया सतवास, श्रीनिवास मालवीया सतवास द्वारा कार्यकारिणी सचिव रामजीवन मालवीया पिपल्यानानकार, के निजनिवास पर किया गया l इस गरिमामय कार्यक्रम में  ब्लॉक खातेगांव के सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे l


इस मौके पर सभी समाज जनों ने समाज उत्थान सामूहिक विवाह एवं सुतार समाज के लोगों को जो कि  काष्ठशिल्प का कार्य करते है, उन्हे समय समय पर शासकीय योजना एवं वैधानिक अधिकार हेतु , सभी पदाधिकारियों  ने इस दायित्व निर्वहन के लिए संकल्प लेते हुवे अपने विचार रखे l इस गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी  बद्रीप्रसाद जी लाइनमैन ने की एवं स्वागत वक्तव्य वरिष्ठ शिक्षक  प्रमोद  मालवीया खातेगांव ने दिये l कार्यकारिणी के आगामी कार्यक्रम एवं कार्ययोजना का सविस्तार उल्लेख कार्यकारिणी प्रवक्ता गजेंद्र कुमार मदन लाल मालवीया ने किया l कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विनोद मालवीया सतवास ने किया, एवं आभार प्रदर्शन कार्यकारिणी उपाध्यक्ष नरेन्द्र गोलू विश्वकर्मा गनोरा ने माना l



 



इसे भी  देखिये 



 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में