नर्मदांचल बढ़ई सुतार समाज कल्याण परिषद खातेगांव तहसील इकाई का गठन हुआ


 


खातेगांव-17 सितंबर को देवशिल्पी सृष्टिसृजनकर्ता भगवान श्री विश्वकर्मा जी के जयंती पर्व पर मां भुवनेश्वरी धाम गनोरा में नर्मदांचल बढ़ई सुतार समाज कल्याण परिषद मध्य प्रदेश, के बैनर तले पूजा अर्चना कर आरती प्रसादी वितरण की।  इस अवसर पर नर्मदांचल बढ़ई सुतार समाज कल्याण परिषद मध्य प्रदेश के मार्गदर्शन मे  तहसील स्तर की क्षेत्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया l जानकारी देते हुए गजेंद्र मालवीय ने बताया कि नर्मदांचल बढ़ई सुतार समाज कल्याण परिषद कि ब्लॉक क्षेत्रीय कार्यसमिति में अध्यक्ष पद पर मुकेश  राजोरिया रेहटी  को पदेन कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया वही उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र गोलू विश्वकर्मा गनोरा, उमाशंकर मालवीय दीपगाँव,  नीरज मालवीया खातेगांव,  राजेश  मालवीया गनोरा,, देवीनारायण  मालवीया खारदा की नियुक्तियां की गई।  कार्यकारिणी  में सचिव पद पर  रामजीवन  विश्वकर्मा पिपलिया नानकार, एवं सह सचिव  जगदीश  मालवीया खातेगांव की नियुक्ति की गई l



कार्यकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष पद पर  दिनेश  मालवीया काकरिया, एवं  ममतेश  मालवीया मालागांव की नियुक्ति की गई l सह कोषाध्यक्ष के लिए महेंद्र  मालवीया खातेगांव , एवं सतीष  राजोरिया खातेगाँव  नियुक्ति की गई l  वहीं क्षेत्रीय कार्यकारिणी में प्रचार मंत्री के रूप में  बंटी मालवीया खातेगांव ,  मुकेश मालवीया किशनपुर,  संतोष मालवीया हरणगाव अनिल मालवीया गनोरा की नियुक्ति की गई।  क्षेत्रीय कार्यकारिणी में प्रवक्ता के रूप में गजेंद्र कुमार  मदनलाल मालवीया (विशवकर्मा) हरणगांव को नियुक्त किया गया l वहीं क्षेत्रीय संगठन मंत्री  घनश्याम  मालवीया हरणगांव की नियुक्ति की गई एवं प्रत्येक गांव से कार्यकारिणी में 26 लोगों को स्थान दिया गया है l 



कार्यक्रम का संचालन  प्रमोद  मालवीया वरिष्ठ शिक्षक खातेगांव के द्वारा किया गया।  आभार बद्री प्रसाद  मालवीया खातेगाँव के द्वारा माना गया उक्त कार्यकारिणी के गठन किये जाने पर समाज मे हर्ष व्यक्त है साथ ही क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ और स्नेही जनो ने बधाई दी है। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में