महिला जा रही थी आत्महत्या करने लेकिन वुमन सिक्योरिटी फ़ोर्स के पहुँचने से मिला हौसला आगे पढ़े क्या हुआ ?



देवास: वुमन सिक्योरिटी फ़ोर्स को विकास नगर में  एक अपाहिज महिला के सुसाइड करने की जानकारी प्राप्त हुई इस पर वुमन्स सिक्योरिटी फ़ोर्स देवास को जानकारी मिलने पर तत्काल महिला को न्याय दिलाने के लिए पुरी टीम मौके पर कलेक्टर ऑफिस देवास पर कलेक्टर महोदय से मिलने के लिए पहुचे परंतु कलेक्टर के न मिलने पर वुमन्स सिक्योरिटी फोर्स ने धरना दिया एवं दोनों डॉ साधना वर्मा एवं एम के जोशी जो इसके जिम्मेदार है उनके निलंबन की मांग करते हुए पीड़िता को जीवन यापन भत्ता देने की मांग की जिस पर एडीएम को ज्ञापन दिया  जिस पर उन्होंने 15 दिन में कार्यवाही का आश्वासन दिया । यहाँ पर वुमन सिक्योरिटी फोर्स से सोनु सोलंकी, पंकज जाधव, गौतम शर्मा, अखिलेश सिंह तंवर, मानसी शास्त्री, रचना शास्त्री, डोली सोनी, कोमल सोनी, हरीश पटेल, दीपक शाक्य, सन्तोष प्रजापत, सूरज सांगते , अंशुल एवं वुमन सिक्योरिटी फ़ोर्स के समस्त टीम उपस्थित थी |


यह था पूरा मामला ----- 


जिला सचिव अखिलेश सिंह तंवर के अनुसार उक्त विकलांग महिला तीन वर्ष पूर्व प्रसव के दौरान डॉ. साधना वर्मा और डॉ. एनके जोशी के द्वारा उपचारित की गई थी। डॉ. साधना वर्मा ने प्रसव के दौरान ऑपरेशन किया था जिसके पूर्व में एनिस्थिया इंजेक्शन हेतु डॉ एन के जोशी ने उपचार किया था। इस दौरान महिला को खून आने लगा था। जिससे बाद महिला के शरीर की नस ब्लॉकेज की समस्या उत्पन्न हो गई थी। महिला पिछले तीन वर्षों से कई विभागों के चक्कर लगा रही है। कई जांचों और आवेदनों के बाद भी महिला को न्याय नही मिला। इसी कारण महिला विकास नगर क्षेत्र में आत्महत्या के विचार से बैठे थे जिसकी सूचना वुमेन सिक्युरिटी फोर्स को लगी तब जाकर हमारी टीम उनकी सहायता के लिए पंहुची और हम उन्हें कलेक्टर कार्यालय ले आये। 



 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में