किसानों के विरुद्ध हुवे बिल पास व फसल बीमा राशि न मिलने पर काग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन
हाटपिपल्या संजू सिसौदिया
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अशोक पटेल के निर्देश पर देवास जिले के हाटपीपल्या मे ,केंद्र सरकार ने किसानों के विरुद्ध जो बिल पास किया एवं देवास जिले के किसानों को फसल बीमा की राशि ना मिलने पर किसानों के साथ हुए भेदभाव को लेकर तहसील कार्यालय पर काग्रेंस जन के साथ जिला काग्रेंस अध्यक्ष अशोक पटेल व हाटपीपल्या ब्लांक काग्रेंस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देते समय कई कार्यकर्ता मौजूद रहे,बंटी गरोठिया,भुज राम जाट,हारून मंसूरी, रामलाल मालवीय,मूकेश मालवीय,राजकिशोर जैसवाल, इस्माईल टेलर आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
देखिये पूरी खबर
https://youtu.be/uG_c5zTsW7Q
Comments
Post a Comment