खाचरोद तहसील के गांव घिनोदा में बैंक शाखा घिनोदा के बाहर लग रही कतार और सोशल डिस्टेंस की उड रही धज्जिया, मौके पर आम जन ने प्रशासन को किया अवगत
खाचरौद/उज्जैन (कान्हा चौधरी)। बारिश में फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है इसलिए किसान अपनी फसलों का बीमा करवाने के लिए बैंक पहुंच रहे है। इस कारण सोमवार को घिनोदा में एक बैंक में किसानों की लंबी लाइन लग गई पेंशन निकालने आए वृद्ध एवं पैसे जमा करने के लिए आए लोगों को भी लाइन में लगकर कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा था।
एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है और आम जनता को इसकी भनक नहीं हो रही है ऐसा लग रहा है कि इन्हें कोरोना महामारी से डर नहीं लगता बैंक शाखा के कर्मचारियों ने किसानों को टोकन भी दे दिए और कहा की जब किसी का नंबर आएगा तो उन्हें बुला लिया जाएगा व यूको बैंक मे एक दिन मे 100 टोकन दिये जाते हैं जब की एक दिन मे सिर्फ कम से कम 50 टोकन ही लिये जाते हैं जब 51वे टोकन वाला दूसरे दिन सुबह 6 बजे बैंक पहुंच जाता हैं तब भी बैंक द्वारा उसे अंदर नहीं लिया जाता व उन लोगो से कहा जाता हैं कि आपका टोकन कल का हैं आज फिर 1 से ही लिया जायेगा व इस तरह लोग 4 5 दिन से यहा लोग परेशान हो रहे हैं।
Comments
Post a Comment