कायथा में भाजपा के सभी वरिष्ठ ओं का किया सम्मान
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर कायथा में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सौदान सिंह सिसोदिया द्वारा कायथा के ऐसे वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया जिन्होंने संघर्ष के समय में भी भाजपा के झंडे को झुकने नहीं दिया ऐसे वरिष्ठ जनों में ठिकाना छोटा रावला के ठाकुर साहब गजराज सिंह तथा काका साहब लक्ष्मण सिंह कायथा के ही रमेश चंद वर्मा हीरालाल कटारिया, रमेश चंद टेलर, डॉक्टर मनी लाल शर्मा का उनके घर पर जाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर ठाकुर महेंद्र सिंह सिसोदिया, वासुदेव पांडे, मोहन मेहता, रणछोड़ सेठ, अशोक मेहता, कमल पाटीदार, गजराज सिंह, भंवर सिंह चावड़ा, राकेश अग्रवाल, पुष्पेंद्र सिंह सिसोदिया, पंकज पटेल, रुपेश राठौर, लक्ष्मण सिंह चावड़ा, लोकेंद्र सिंह, जयराज सिंह, सुभाष जोशी, जितेंद्र सिंह, कान्हा राठौर, हरपाल सिंह, बंसीलाल चौधरी, शिव राजोरिया, विशाल सोलंकी, कमल सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment