जीवन उत्थान सेवा संस्था गंधर्वपुरी ने महिला एवं बाल विकास विभाग को दिया
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर (9111148214)
जीवन उत्थान सेवा संस्था गंधर्वपुरी तहसील सोनकच्छ जिला देवास के द्वारा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सोनकच्छ को एक ज्ञापन दिया गया है।
News | किसानों ने सोयाबीन के पौधे की होली जलाकर आक्रोश प्रकट किया https://bharatsagar.in/?p=2191
संस्था के अध्यक्ष राकेश सिंह कुशवाह ने बताया कि कोरोना काल में कोई कार्य का आयोजन ना होने के कारण सोनकच्छ क्षेत्र के कवियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। ऐसे मे संस्था के सभी सदस्यों एवं कवि मित्रों ने परियोजना अधिकारी से सहायता राशि की मांग की इस अवसर पर जीवन उत्थान सेवा संस्थान गंधर्वपुरी के सदस्य पवन कुशवाह, जितेंद्र सैंधव, निखिल बागवान, मनोज परमार, साथ ही कवि सुरेंद्र जोशी जोलाय एवं विवेक शर्मा उपस्थित एवं विवेक शर्मा उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment