जन्मदिन के लिए शराब की पेटियां ले जाने के लिए दौड़ाई गाडी ? पुलिस ने पीछा कर खेत में गाडी फसने के बाद पकडा !


 


पुलिस ने देशी शराब की तीन पेटी जब्त की




टोकखुर्द। गुरूवार रात लगभग साढ़े आठ बजे टोककला पुलिस ने पीछा कर देशी शराब की तीन पेटी जब्त की।  टोककला चौकी प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया की गश्त के दौरान रात्रि साढ़े आठ बजे काली फिल्म लगी कार तेज गति से जाती हुई दिखी।  संदिग्ध लगने पर पीछा किया तो मालसापुरा के पास खेत में जाकर कार रूकी तलाश करने पर देशी शराब की पेटी जब्त की तथा कार चालक विजय पिता अर्जुन से पूछताछ की।  पूछताछ में उसने बताया कि वह जन्मदिन की पार्टी में जा रहा था ! 



पुलिस ने कार जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 में प्रकरण दर्ज किया। चौकी प्रभारी गोयल के अनुसार कार का पीछा करते समय बीयर की बौतले भी कार में से फेंकी गई थी जो कि फूट गई थी।  कार  क्र.   Mp 41 सीए 6965   किसी और के नाम से ही जिसकी जांच की जा रही है।  


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में