हिंदी पखवाड़े के अन्तर्गत प्रतियोगिता का आयोजन
देवास। नेहरू युवा केंद्र देवास द्वारा सद्भावना गु्रप गंगानगर के सहयोग से हिंदी दिवस/ पखवाड़े के अन्तर्गत चित्रकला, कविता ओर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन गंगानगर उद्यान में किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार और आयोजन के विशेष सहयोगी साधना प्रजापति और दिनेश सांखला ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती, सोनकच्छ ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप शर्मा , दिनेश सांखला थे । विशेष अतिथि के रूप में सलीम शेख सर पीटीसी क्षिप्रा, अनिल जैन लेखापाल नेहरू युवा केंद्र और साधना प्रजापति रहे । चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अक्षिता शर्मा, उत्कर्ष चोधरी और कावशी जोशी ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में ख्याति सोलंकी ने और काव्य पाठ में काव्य तिवारी और कविश शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कवि और शायर साबिर पठान ने अपनी कविता के माध्यम से हिंदी कि उपयोगिता बयान की। चित्रकला प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल में ओम शुक्ला, सुबीर घोष और सोमाली घोष मैडम के नेतृत्व में रहा। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जितेन्द्र तिवारी, सुनील दुबे और वर्षा कराडे मैडम सम्मिलित रही। कार्यक्रम का संचालन सुरभि शुक्ला मैडम ने किया और आभार दिनेश सांखला ने माना।
Comments
Post a Comment