ग्रामीण बंद पर देवास के गांव में  हुए प्रदर्शन, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने केंद्र सरकार की किसान नीति को जलाया


देवास। भाजपा नीत केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई किसान विरोधी कानूनों को आग के हवाले करते हुए देशभर में ग्रामीण भारत बंद के समर्थन में देवास के ग्राम गद्देशिया पिपलिया में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन का विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संगठन के जिला प्रभारी रोहित राठौर ने कहा कि सरकार जो नए किसान बिल लेकर आई है इसमें निजी मंडियों को खोलने, बड़े-बड़े कंपनियों को कृषि उत्पाद में खुली छूट देने, महंगी बिजली व किसान की आमदनी को और कम करते हुए कर्ज में दबाने के प्रावधान किए गए हैं। सरकार छोटे दलालों से मुक्ति दिलाने के नाम पर बड़े धन्ना सेठों के गुलाम बनाने की कानून बना रही है। जिसके विरोध में देश भर के तमाम किसान संगठन एकजुट होकर आवाज उठा रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।



विरोध प्रदर्शन को ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हिमांशु श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार केवल बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हित में नीति बना रही है। आज देश के हालात भयंकर है। बेरोजगार नौजवान, मजदूर, कर्मचारी, किसान, हर वर्ग का आदमी आंदोलन करने को मजबूर है। आंदोलनों को सही दिशा देने के लिए इसे क्रांतिकारी आदर्शों के आधार पर संचालित करने की जरूरत है। क्रांतिकारी आदर्श पर संचालित आंदोलन निश्चित रूप से शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए कारगर हथियार है। कार्यक्रम का संचालन विनोद प्रजापति ने किया। विजय मालवीय ने तमाम किसान भाइयों से आंदोलन को ताकतवर बनाने की अपील की। विरोध प्रदर्शन में हवन खेड़ी व आसपास के अन्य गांवों के किसान भाई भी मौजूद रहे। जिला प्रभारी रोहित राठौर ने सरकार द्वारा पारित की हुए किसान विरोधी बिलों को सांकेतिक रूप से आग के हवाले किया। 


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में