देवास में कोरोना योद्धा की पहली मौत, आंकड़ा हुआ 17, आज आवास नगर में 2 कोरोना संक्रमित, 38 कोरोना से मुक्त
देवास। काफी समय बाद देवास में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर राहत है लेकिन कल जिले में 1 मृत्यु भी हुई है जो सभी अत्यधिक आंकड़ों पर भारी है। कोरोना में काम करने वाले किसी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना योद्धा की मृत्यु हो जाने का पहला मामला देवास में आया है। स्वास्थ्यकर्मी के मौत के बाद जला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों ने हंगामा किया । स्वास्थ्यकर्मी की मृत्यु हो जाने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने अमलतास अस्पताल पर लापरवाही के आरोप भी लगाये। आपको बता दे लगातार अमलतास अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। आरोप यह भी था कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अमलतास अस्पताल में जाकर निरीक्षण क्यों नही करते ?
आपको बता दें कि जिला अस्पताल में कार्यरत ड्रेसर कोरोना योद्धा संक्रमित हुए थे। कोरोना योध्या के रूप में जिला चिकित्सालय में कार्यारात चार-पांच दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बताया गया कि मंगलवार को जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन करवाया था जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी वहीं अगले दिन बुधवार को सैंपल भी लिए थे बताया जाता है कि ड्रेसर शुगर का मरीज भी था जिसका उपचार जारी था जिसके बाद में अम्लता अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जहां पर आज सुबह उनकी मौत हो गई है हालांकि शव यात्रा के दौरान जिला अस्पताल के समस्त स्टाफ लोग श्रद्धांजलि देने के लिए हॉस्पिटल के बाहर आए वह उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
आज कोरोना संक्रमित मरीजों में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। बीते दिन आई एक रिपोर्ट पूर्व विधायक मनोज चौधरी की हो सकती है और एक रिपोर्ट उन्ही से जुड़े पारिवारिक सदस्य की । इसमें आंकड़ों की राहत मात्र ही विभाग दर्शा रहा है जबकि मात्र 12 सैम्पलों की रिपोर्ट ही आई है उसमें भी 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटीव है। जबकि लिये गए सैम्पलों की संख्या 252 है।
2 पॉजिटीव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 833 पर पंहुच गई है। वहीं अभी तक बीते दिन हुई स्वास्थ्यकर्मी की मृत्यु सहित कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 119 कोरोना के एक्टीव मरीज बताये जा रहे हैं।
पिछले दिन 37 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से उनकी अस्पताल से छुट्टी की गई थी और आज यह आंकड़ा 38 लोगों का है। मतलब कुल 75 लोग पिछले 2 दिनों में कोरोना से मुक्त भी हुए हैं। कोरोना की आपदा में आखिर कौन समझदारी दिखा रहा है ? जो आंकड़ों में रोजाना अपने अनुसार जुगाड़ कर रहा है। ऐसा लिखने की वजह विश्वसनीय सुत्र हैं। सुत्रों के अनुसार अमलतास अस्पताल में 4 जिलों के कोरोना मरीजों का ईलाज किया जा रहा है और वहां की क्षमता(कोरोना मरीजों की) भर जाने पर अत्यधिक मरीजों की एक साथ छुट्टी किये जाने से ही रिक्त होगी। हालांकि यह समाचार पुष्ट नही है लेकिन लापरवाही के आरोपों और कोरोना के आंकड़ों के फेर में कुछ कहा नही जा सकता । बाकी बीते दिनों से आ रहे आरोपों से अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े हुए हैं ।
देखिए आज के कोरोना हेल्थ बुलेटिन के प्रमुख बिंदु -
- आज लिये गये सैम्पल 252
-आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 12
-आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 2
-आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 9
-आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्यु संख्या 1
-आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या 833
-आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 38
-आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्टीव मरीजो की संख्या 119
◆ आज प्राप्त रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) केसेस जानकारीः-
1 पताः-आवास नगर,देवास पुरूष ,उम्र 45 वर्ष
2 पताः-आवास नगर ,देवास ,महिला ,उम्र 40 वर्ष
Comments
Post a Comment