देवास में कोरोना योद्धा की पहली मौत, आंकड़ा हुआ 17, आज आवास नगर में 2 कोरोना संक्रमित, 38 कोरोना से मुक्त


 


देवास। काफी समय बाद देवास में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर राहत है लेकिन कल जिले में 1 मृत्यु भी हुई है जो सभी अत्यधिक आंकड़ों पर भारी है। कोरोना में काम करने वाले किसी स्वास्थ्यकर्मी  कोरोना योद्धा की मृत्यु हो जाने का पहला मामला देवास में आया है। स्वास्थ्यकर्मी के मौत के बाद जला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों ने हंगामा किया । स्वास्थ्यकर्मी की मृत्यु हो जाने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने अमलतास अस्पताल पर लापरवाही के आरोप भी लगाये। आपको बता दे लगातार अमलतास अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। आरोप यह भी था कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अमलतास अस्पताल में जाकर निरीक्षण क्यों नही करते ? 



आपको बता दें कि जिला अस्पताल में कार्यरत ड्रेसर कोरोना योद्धा संक्रमित हुए थे। कोरोना योध्या के रूप में जिला चिकित्सालय में कार्यारात चार-पांच दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बताया गया कि मंगलवार को जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन करवाया था जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी वहीं अगले दिन बुधवार को सैंपल भी लिए थे बताया जाता है कि ड्रेसर शुगर का मरीज भी था जिसका उपचार जारी था जिसके बाद में अम्लता अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जहां पर आज सुबह उनकी मौत हो गई है हालांकि  शव यात्रा के दौरान जिला अस्पताल के समस्त स्टाफ लोग श्रद्धांजलि देने के लिए हॉस्पिटल के बाहर आए वह उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। 


 


देवास जिले के क्षिप्रा में स्थित मकान पर पाकिस्तान का झण्डा ! देशविरोधी तत्वों पर गंभीर है हम…. क्या कहते हैं जिम्मेदार , पढिये पूरी खबर 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.in/?p=2170




आज कोरोना संक्रमित मरीजों में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। बीते दिन आई एक रिपोर्ट पूर्व विधायक मनोज चौधरी की हो सकती है और एक रिपोर्ट उन्ही से जुड़े पारिवारिक सदस्य की । इसमें आंकड़ों की राहत मात्र ही विभाग दर्शा रहा है जबकि मात्र 12 सैम्पलों की रिपोर्ट ही आई है उसमें भी 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटीव है। जबकि लिये गए सैम्पलों की संख्या 252 है। 


शहर के होटल, ढाबो और अन्य स्थानों पर परोसी जा रही शराब ! आबकारी विभाग ने की कार्यवाही 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.in/?p=2178



2 पॉजिटीव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 833 पर पंहुच गई है। वहीं अभी तक बीते दिन हुई स्वास्थ्यकर्मी की मृत्यु सहित कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 119 कोरोना के एक्टीव मरीज बताये जा रहे हैं। 
पिछले दिन 37 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से उनकी अस्पताल से छुट्टी की गई थी और आज यह आंकड़ा 38 लोगों का है। मतलब कुल 75 लोग पिछले 2 दिनों में कोरोना से मुक्त भी हुए हैं। कोरोना की आपदा में आखिर कौन समझदारी दिखा रहा है ? जो आंकड़ों में रोजाना अपने अनुसार जुगाड़ कर रहा है। ऐसा लिखने की वजह विश्वसनीय सुत्र हैं। सुत्रों के अनुसार अमलतास अस्पताल में 4 जिलों के कोरोना मरीजों का ईलाज किया जा रहा है और वहां की क्षमता(कोरोना मरीजों की) भर जाने पर अत्यधिक मरीजों की एक साथ छुट्टी किये जाने से ही रिक्त होगी। हालांकि यह समाचार पुष्ट नही है लेकिन लापरवाही के आरोपों और कोरोना के आंकड़ों के फेर में कुछ कहा नही जा सकता । बाकी बीते दिनों से आ रहे आरोपों से अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े हुए हैं । 


चल रही थी चर्चा कि कैसे आयेगी सहायता ? फिर शीलनाथ धुनी पर हुआ लाइव चमत्कार ! देवास के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर गुरु महाराज की प्रसिध्दि अत्यधिक है ! 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.in/?p=2157


 




देखिए आज के कोरोना हेल्थ बुलेटिन के प्रमुख बिंदु - 
- आज लिये गये सैम्‍पल   252


-आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 12


-आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 2


-आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 9


-आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या 1


-आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या 833


-आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 38


-आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या 119


◆ आज प्राप्‍त रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) केसेस जानकारीः- 
1 पताः-आवास नगर,देवास पुरूष ,उम्र 45 वर्ष 
2 पताः-आवास नगर ,देवास ,महिला ,उम्र 40 वर्ष 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !