डीजल चोरो पर की कार्यवाही,नेशनल हाईवे पर डीजल की लगातार बढ़ रही चोरी


टोंक खुर्द//टोंककला रोहित सोलंकी-9827364049



नेशनल हाईवे पर डीजल की चोरी लगातार बढ़ रही है, हाईवे  के किनारे ढाबो पर रोड पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसा ही एक डीजल चोरी की घटना टोंककला चोकी के अंतर्गत दिनांक 23/09/2020  को हुई प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना मिलने पर टोंक कला चोकी प्रभारी कुसुम गोयल द्वारा डीजल चोर को पकड़ा गया ।



वाहन टाटा इंडिगो वाहन क्रमांक MP09CF5443 की चेकिंग करने पर उक्त गाड़ी कलमा AB रोड पर डीजल से भरे हुवे 3 एवं 2 खाली जार एवं डीजल निकालने के लिए नली बरामद की गयी उक्त वाहन में दो आरोपी गिरफ्तार किये गए है श्रवण उर्फ़ कर्रा बघेल पिता घनश्याम बघेल उम्र २२ वर्ष निवासी यशवंतनगर बालगड देवास एवं शेरसिंह पिता भगवत सिंह उम्र 31 वर्ष जाति  गोण निवासी लाहेरी जेदित जिला सीहोर को वहां सहित गिरफ्तार किया गया आरोपियों को जेल भेज दिया गया है उक्त डीजल नेशनल हाइवे  रोड चिड़ावद से  गाड़ी क्रमांक MP 09 HH 6335 सारंगपुर से महाराष्ट्र की ओर जा रही से चोरी किया गया था। इस घटना टोंककला चौकी प्रभारी कुसुम गोयल ,संजय निगम,कमल पटेल,राहुल मंडलोई की सराहनीय भूमिका रही।



देखिये पूरी खबर 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में