बीमा राशि नही मिलने से नाराज किसान उतरे सड़क पर,दी आंदोलन की चेतावनी
बागली
प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में दी गयी 2019 की बीमा राशि से बागली तहसील के कई किसान वंचित रह गए है। जिसको लेकर आज क्षेत्र के किसानों ने बागली एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने बताया की बागली,बेहरी, छतरपुरा, नयापुरा आदि हल्को में सैकड़ो किसानों को एक रुपए की भी बीमा राशी नही मीली है। जबकि पास के अन्य हल्कों में बीमा राशि वितरण की गई। किसानों द्वारा एक हफ्ते में बीमा राशि देकर आर्थिक संबल प्रदान करने की मांग की है। एक हफ्ते में बीमा राशि नहीं मिलने पर तहसील कार्यालय के सामने किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी ।
देखे पूरी खबर
Comments
Post a Comment