बागली में फिर निकला संक्रमित, बाजार हुआ सील
बागली
बागली नगर में आज फिर एक कोरोना पोजिटिव की पुष्टि हुई है! जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार में युवक संक्रमित पाया गया।जानकारी लगते ही नगर परिषद व स्वास्थ्य अमले की टीम ने घर को सील कर सेनेटाइज किया व बाजार को कंटेन्मेंट जॉन बना कर बन्द कराया। बागली में अब तक 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद नागरिकों में दशहत का माहौल है।वही बागली के व्यापारी संघ ने महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वेच्छा से रविवार बन्द का निर्णय लिया है!
https://youtu.be/AadCJDooEKU
Comments
Post a Comment