बागली जेल से भागने वाले 2 आरोपियों में से एक गिरफ्तार
बागली उप जेल से 12 सितम्बर शनिवार के दिन में जेल से 2 कैदी 18 फिट ऊची दीवार को कम्मल को काटकर रस्सी बनाकर फरार हुए थे। पकड़ाए गए आरोपी दुष्कर्म के मामले में आरोपी छोटिया उर्फ डोरिया पिता कैलाश भीलाला 27 वर्ष निवासी कवटिया पानी को कवटियापानी के जंगल से गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी मुकेश पिता लोबरिया भीलाला 32 वर्ष अभी भी फरार है।ज्ञात है कि बागली उप जेल से 3 कैदियों ने फरार होने का प्रयास किया,जिनमें से दो कैदी जेल ब्रेक करने में सफल रहे थे और एक असफल हो गया था। जबकि दोनो कैदियों के फरार होने पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
Comments
Post a Comment