अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों के द्वारा चलाया जा रहा महाअभियान
बल्लबगढ़ फरीदाबाद की भगतसिंह कालोनी से हमारा अभियान लगातार चलेगा प्रदेश सचिव शिव शंकर राय अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा चलाई जा रही मुहिम मास्क लगाओ महाअभियान के अंतर्गत जिला सचिव वशिष्ठ प्रसाद, जिला सचिव राजीव कुमार के नेतृत्व में जागरूकता का आयोजित किया गया l इस महाअभियान के अंतर्गत वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना की बल्लबगढ़ फरीदाबाद में बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाते रहेंगे और l इस अवसर पर वशिष्ठ प्रसाद, जिला सचिव ने कहा लोग समझ नहीं पा रहे हैं अभी बीमारी तेजी से हमारे आसपास तेजी के साथ बढ़ रही है और लोग समझ बैठे हैं कि बीमारी खत्म हो चुकी है इसलिए आज हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं l जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखा है l हम लोग जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं हम अपनी तरफ से लोगों को निशुल्क मास्क और टोपी भेट कर रहे हैं और भविष्य में लोगों से अनुरोध कर रहे हैं आप जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क का इस्तेमाल जरूर करें l इस अवसर पर प्रदेश सचिव शिव शंकर राय ने बताया कि ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह के मार्गदर्शन में हम समय समय पर सेवा करते रहेंगे महामंत्री अभी भी विदेश में रहते हुए भी वीडियो कॉल के माध्यम से हम को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं मानव सेवा में ही हमारा कल्याण है इस भाव से निस्वार्थ सेवा में कार्य कर रहे हैं तथा भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ही हम सभी को नियमित रूप से पालन करना चाहिए .
Comments
Post a Comment