अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद ने शिक्षित बेरोजगारों को बैकलॉग पदों पर भर्ती एवं सेडमेप के माध्यम से संविदा भर्ती के लिये मुख्यमंत्री केे नाम दिया ज्ञापन


देवास। अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद ने शिक्षित बेरोजगारों को बैकलॉग पदों पर भर्ती एवं सेडमेप के माध्यम से संविदा भर्ती के लिये जिलाध्यक्ष आत्माराम परिहार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि विभिन्न सरकारी विभागों में तृतीय, चतुर्थ श्रेणी केे सैकडें पद प्रत्येक शासकीय विभाग में रिक्त पड़े हुए है। जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति के उम्मीदवारों को शिक्षित बेरोजारों की भर्ती पिछले 8 से 10 वर्षो से नहीं की गई है। जिसके कारण कई विभागों मेें रिक्त पदों में भर्ती के विज्ञापन निकालेे जाते हैं परंतु व्यक्ति फार्म भरकर या इंटरव्यू परीक्ष देकर रिजल्ट का इंतजार करते रहते हैं परंतु परिणामों की घोषणा वर्षो तक नहीं होती। इसकेे बाद रिक्तियों को अगलेे विज्ञापन का बहाना देकर परिणाम शून्य हो जाता है। इस प्रकार शिक्षित बेरोजगार युवक वर्षो से भटक रहे हैं। भर्तीयां जानबूझकर नहीं की जा रही है। आज भी बैकलाग के पद रिक्त पड़े है उस पर शीघ्र भर्ती की जावे। सरकार द्वारा कुछ वर्षो से संविदा के पद पर कम्प्यूटर आपरेटर, डाटा इंट्री आपरेटर की भर्ती सेडमेप के माध्यम से की जाती है, जिसके अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार अपना पंजीयन सेडमेप संस्था में कराने के बाद सेडमेप शासकीय विभागों में अपनी ओर से नाम भेजकर नियुक्ति दी जाती है। जिसमें 25 से 30 प्रतिशत वेतन की राशि सेडमेप रखता है विभिन्न प्रकार के वेतन से टीडीएस काट लिया जाता है। ऐसा भर्ती कर्मचारियों ने बताया । इस प्रकार यह सेडमेप की मध्यस्थता वाली दलाली समाप्त कर शासकीय विभागों में स्वयं विभागाध्यक्ष भर्र्ती करे ताकि कर्मचारियो ंको पूरा वेतन मिल सके।
अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के जिला उपाध्यक्ष संजय रेकवाल ने बताया कि 7.7.2019 को बिजली करंट के तार टूटने से बद्रीलाल मालवीय की मृत्यु हो गई थी। उनकी आर्थिक सहायता के लिए परिषद द्वारा ज्ञापन दिया गया था लेकिन आज दिनांक तक सहायता नहीं दी गई है। बागली अनुविभागीय अधिकारी से मांग की गई है कि स्व. मालवीय के परिवार को जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।



इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष जयप्रकाश मालवीय, बाबूलाल मालवीय, ओमप्रकाश मालवीय, बाबूलाल जेतपुरा, गोलूू परमार, हेमराज मालवीय, अजाक्स जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय, राजाराम सिंह मालवीय पाड्ल्या, आत्माराम ओड़,  तमन्य मालवीय, प्रहलाद बिजेानिया, शिवचरण अंगोरिया, हेमंत मालवीय, पूरणसिंह सोलंकी, राधेश्याम मालवीय, विक्की मालवीय, मेहरबानसिंह गालोदिया आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन राहुल चौहान ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में