60 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ाये आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
शाजापुर । न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा आरोपी लाड़सिंह पिता दीपसिंह निवासी ग्राम लड़ावद थाना कोतवाली शाजापुर का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 4 सितंबर 2020 को थाना सुनेरा के उप निरीक्षक आर सी यादव ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए महेंदी जोड़ पर दो केनों में कच्ची हाथ भट्टी की 30 - 30 लीटर कुल 60 लीटर शराब गवाहों के समक्ष आरोपी से जप्त की और उसे गिरफ्तार किया गया। न्यायालय द्वारा जमानत आवेदन शुक्रवार को निरस्त किया गया। एम एल शर्मा लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा जमानत आवेदन का विरोध वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होकर किया गया।
Comments
Post a Comment