29 नये कोरोना पॉजिटीव मिले, 56 मरीज हुए स्वस्थ, बढ़ता आंकड़ा, पढ़िये रोजाना विश्लेषण ! 



देवास । जिले में आज अलग- अलग क्षेत्रों में कुल 29 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई है। आपको बता दें जिले में कोरोना के मरीजों की संख्यां का आंकड़ा 1000 को पार कर चुका है जिससे कई आम जन दहशत में हैं तो कई लोग बेफिक्र होकर शहर में घूम रहे हैं। इसी के बीच कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन लगने की बातें भी सामने आ रही हैं लेकिन इस प्रकार की सभी बातें गलत हैं। फिलहाल सरकार ऐेसा कोई कदम नही उठा रही है। देश में यह एक्टीव मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के आसपास पंहुच चुका है। वहीं म.प्र. की चिंता करने वाली राजनीतिक पार्टियां इन दिनों जनता की सेवा में लगी हुई है। कोरोना की वजह से नही बल्कि प्रदेश में हो रहे उपचुनाव की वजह से ! इन उपचुनावों के लिए वे आम जनता को किसी भी बिमारी से संक्रमित होने के खतरे से भी नही डर रहे हैं। 




देवास जिले के आज के आंकड़ों में स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 29 लोगों की कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। वही राहत की बात यह है कि आज 56 मरीज ठीक होकर अपने जा रहे हैं। अभी तक जिले में कुल एक्टीव मरीजों की संख्या 169 है साथ ही आज दिनांक तक इस बिमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 19 है। 
जानिये आज के आंकड़ों के कुछ बिंदु - 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग