Video | बाबा महाकाल के दरबार में मना रक्षा बंधन पर्व, भगवान को बांधी गई राखी,11 हज़ार लड्डुओं का लगा भोग श्रध्दालुओ पर भस्मारती में रहा प्रतिबंध
Priyank, Ujjain
उज्जैन में सावन के आखिरी दिन भूतभावन बाबा महाकाल के दरबार श्रद्धा-भक्ति के साथ राष्ट्र और धर्म का भी नजारा दिखा। दरअसल पूरे देश के साथ महाकाल की नगरी उज्जैन में रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया । देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में सबसे प्रमुख बाबा महाकाल के दरबार में आज सुबह 4 बजे भस्मारती हुई। इस दौरान बाबा महाकाल को विशेष राखी बांधी गई और 11 हजार लड्डुओं का महाभोग लगाया गया। साथ ही बाबा महाकाल को विशेष रूप में सजाया गया, भांग से श्रृंगार किया गया और बाबा महाकाल को सबसे पहले राखी बांधी गई मान्यता है कि महाकाल की नगरी उज्जैन में हर शुभ कार्य की शुरुआत बाबा महाकाल के दरबार से होती है। सुबह तीन बजे बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया गया। बाबा को दूध-दही-शहद सहित अन्य द्रव्यों से स्नान कराया गय़ा। अभिषेक के बाद बाबा महाकाल को भस्म रमाई गई । भस्म के बाद बाबा महाकाल को राखी बांधी गई। इस मौके पर बाबा महाकाल के दरबार में लुड्डुओं का महाभोग लगाया गया।
इस भव्य भस्म श्रंगार और भोग के साथ महाआरती की गई। रक्षाबंधन की भस्मारती पर कोरोना के कारण भक्तो पर प्रतिबंध रहा। सदियों से चली आ रही परंपरा के तहत बाबा महाकाल के दरबार में पण्डे पुजारियों द्वारा सबसे पहले राखी बांधकर विश्व से कोरोना महामारी को समाप्त करने की कामना की गई।
Comments
Post a Comment