उज्जैन-मक्सी बायपास से बामनखेड़ा सडक़ के खस्ताहाल से परेशान वार्डवासी
देवास। वार्ड क्रमांक 1 उज्जैन-मक्सी बायपास से लगी कालोनी बामनखेड़ा के रहवासी सडक़ के खस्ताहाल से परेशान है। स्थानीय रहवासी दिलीप राठौर ने बताया कि बायपास से बामनखेड़ा तक करीबन 1 किमी की सडक़ वर्षों से मरम्मतिकरण की राह देख रही है। गाड़ी निकालना तो दूर पैदल चलना मुश्किल है। लोग गिरते पड़ते सडक़ से निकलते है। वार्डवासियों ने कई बार नगर निगम में जाकर ज्ञापन दिया, वार्ड पार्षद से अपील की, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। वार्डवासियों ने बताया कि आज के वर्तमान युग में देश-दुनिया कहां से कहां पहुंच रही है, लेकिन हमारे यहां का स्थानीय पार्षद सिर्फ कुर्सी पर बैठे-बैठे पैसे कमा रहा है। वार्ड का पार्षद देवेन्द्र बारोड़ है, लेकिन उनके द्वारा पांच वर्षों में कोई विकास कार्य वार्ड में नही किया गया। रहवासी अपनी समस्या लेकर पार्षद के पास जाते है तो कहता है आप नगर निगम जाईयें और हमारी बात को अनदेखा कर देता है। जब हम नगर निगम जाते है तो वह कहते है कि पार्षद से बोलो वो आपकी समस्या हल करेंगे। वार्डवासियों अब बेबश हो चुके है। उनका कहना है कि आगामी दिनों में नगर निगम के चुनाव आने को है। वार्ड की समस्याओं का शीघ्र समाधान नही हुआ तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे और वोट नही डालेंंगे। मंगलवार को वार्डवासियों ने सडक़ की समस्या को लेकर नगर निगम में आवेदन भी दिया। वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही वार्ड में सडक़ निर्माण कर पानी की समस्या का भी समाधान किया जाए, नही तो हमारे द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment